ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था बड़ा खेल, छापा मारा तो सामने आई असली सच्चाई, तस्वीरें - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 23, 2020

ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था बड़ा खेल, छापा मारा तो सामने आई असली सच्चाई, तस्वीरें


संस्कार न्यूज़ , Thu, 23 Jan 2020 
ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था गर्भपात केंद्र
ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था गर्भपात केंद्र - फोटो 
ब्यूटी पार्लर में गर्भपात केंद्र चलाए जाने की सूचना पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव मीरपुर में छापा मारा। टीम को मौके पर एक महिला और गर्भपात में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण मिले हैं। हालांकि संचालिका मौके से फरार हो गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रोहटा ने सीएमओ को रिपोर्ट भेजने की बात कही है। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।


ब्यूटी पार्लर में छापा मारा हुई
ब्यूटी पार्लर में छापा मारा हुई - फोटो : 
मेरठ जनपद में मीरपुर गांव के एक घर में ब्यूटी पार्लर का बोर्ड लगाकर अवैध रूप से गर्भपात केंद्र चलाए जाने की शिकायत सीएमओ से की गई थी। इसमें एक एएनएम के शामिल होने का भी आरोप लगाया गया था। सूचना पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रोहटा डॉ. सुधीर कुमार और डॉ. मिली सिंह ने ब्यूटी पार्लर पर छापा मारा।


ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था गर्भपात केंद्र

ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था गर्भपात केंद्र - फोटो 
डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि इस केंद्र पर एक महिला मिली, जिसका गर्भपात किया गया था। जांच में पता चला कि संचालिका क्षेत्र की आशा व अन्य महिलाओं से संपर्क कर गर्भपात कराती थी। इसकी एवज में मोटी रकम लेती है। पूछताछ के दौरान वहां आई महिला मरीजों ने बताया कि उन्हें गर्भपात के लिए लाया गया था। 


जांच करती टीम

जांच करती टीम - फोटो :
नाम बदलकर किया जा रहा ‘खेल’
मामले की जांच कराई गई तो पहले एएनएम ड्यूटी पर तैनात नहीं मिली। हालांकि एक घंटे बाद सरूरपुर सीएचसी प्रभारी ने बताया कि एएनएम ड्यूटी पर तैनात है। वह पल्स पोलियो अभियान के तहत जसड़ सुल्ताननगर गांव में ड्यूटी कर रही है। इस दौरान यह भी पता चला कि वह नाम बदलकर काम कर रही है। यह भी चर्चा है कि सूचना लीक हो गई, जिस कारण उसे रंगेहाथ नहीं पकड़ा जा सका।


ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था गर्भपात केंद्र

ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था गर्भपात केंद्र -
एएनएम द्वारा घर में गर्भपात कराए जाने की सूचना थी, लेकिन वह मौके पर नहीं मिली। वह ड्यूटी पर थी। इस मामले में रोहटा चिकित्सा प्रभारी से रिपोर्ट मांगी गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. राजकुमार, सीएमओ

No comments:

Post a Comment