डायल-100 वाहन की मदद से पुलिस ने फांसी लगा रहे युवक की बचाई जान - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 23, 2020

डायल-100 वाहन की मदद से पुलिस ने फांसी लगा रहे युवक की बचाई जान

डायल-100 वाहन की मदद से पुलिस ने फांसी लगा रहे युवक की बचाई जान

डायल-100 कंट्रोल रूम भोपाल को सूचना मिली कि शिवपुरी जिले की करौंदी कॉलोनी में एक युवक फांसी लगाने की धमकी दे रहा है और उसने गेट बंद कर रखे हैं सूचना पर से पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी सूचना दी गयी, जिस पर से पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी द्वारा मौके पर एफ.आर. व्ही.-6, डायल-100 को मौके पर रवाना किया गया डायल-100 पुलिस टीम आरक्षक संतोष यादव एवं पायलट गोलू करारे द्वारा मौके पर पहुंचकर पाया कि एक व्यक्ति कमरे के अंदर कुंडी लगाकर फांसी पर लटक रहा था, तत्काल पुलिस टीम द्वारा डायल-100 वाहन में उपलब्ध टूल्स की मदद से गेट की कुंडी तोड़कर फांसी पर लटके व्यक्ति को तत्काल उतारा और जिला चिकित्सालय में समय पर भर्ती कराया। पुलिस द्वारा समय पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति की जान बचाई।

No comments:

Post a Comment