बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत् 20 से 26 जनवरी 2020 तक बेटी बचाओं सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 23, 2020

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत् 20 से 26 जनवरी 2020 तक बेटी बचाओं सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत् 20 से 26 जनवरी 2020 तक बेटी बचाओं सप्ताह का आयोजन किया  जा रहा है। बेटी बचाओ सप्ताह के अंतर्गत 22 जनवरी 2020 को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का संदेश प्रसारित किये जाने के लिनए बेटी बचाओं की थीम पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन लाल बाग परिसर धार में किया गया। प्रतियोगिता में धार मे निजी एवं शासकीय विद्यालयो की छात्राओं ने हिस्सा लिया एवं चित्रकला प्रतिस्पर्धा में तृतीय समुह (कक्षा 1 से 6) में कु. हितांषी राठौर कक्षा-6 सेंट जार्ज विद्यालय धार ने प्रथम एवं रितीषा गर्ग, मिष्ठी बाफना कक्षा-6 सेंट जार्ज विद्यालय धार ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय समुह (कक्षा 7 से 9)  में कु. यश्विनी कु. एशवी जैन एवं कु. हर्षिता विश्वकर्मा सभी सेंट जार्ज विद्यालय धार ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    प्रथम समुह  (कक्षा 10 से 12)  में मेघा सोलंकी सेन्ट्रल स्कुल धार ने प्रथम स्थान, कु. खुशी कुमावत कक्षा-11  के.वी. स्कुल धार ने द्वितीय एवं कु. जया पाटीदार कक्षा-11 पाटीदार हायर सेकंडरी स्कुल धार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता में लगभग 150 से भी ज्यादा बच्चे सम्मिलित हुये। 
    जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डी.एस.मीणा द्वारा बच्चों को मार्गदर्षन एवं सभी बच्चों को प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित होने एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मेघना दुबे युनिसेफ द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्रीमती सेलिना मिंज परियोजना अधिकारी श्री बलराम ठाकुर बाल संरक्षण अधिकारी आईसीपीएस एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
दिनांक-23/01/2020

No comments:

Post a Comment