कलेक्टर श्री बनोठ द्वारा आमजनता की समस्याएं सुनी गई |
- |
धार | 14-जनवरी-2020 |
कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ ने मंगलवार को यहॉं जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजनता की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया। इस जिला स्तरीय जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष कुमार वर्मा तथा अपर कलेक्टर श्री एस.एस. सोलंकी ने भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस जनसुनवाई में कुल 66 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। धार तहसील के ग्राम सेंजवाया के ग्रामीणों ने षासकीय प्राथमिक विद्यालय की षिक्शिका की शिकायत कि वे समय से पहले स्कूल से चली जाती है। जिससे बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती है। साथ ही वित्तीय अनियमितता की भी जॉंच कराने की मांग की। ग्राम पिपल्दा के ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की। राजगढ़ में स्थित विजय नगर कालोनी के रहवासियों ने बिजली, पानी एवं स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करने, धार में स्थिति षास्त्री कालोनीवासियों ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम पाना के लोंगों ने धार से भेरूवल्ला पानाफाटा, मांगोद-कानवन मार्ग टुलेन से जोड़ने, सरदारपुर तहसील के ग्राम सगवाल के ग्रामीणों ने पंचायत के कार्यो की जॉंच कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधवा पेंशन स्वीकृत करने, निःशक्तजन द्वारा ट्रायसिकल प्रदाय करने, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जैसी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बनोठ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वर्मा तथा अपर कलेक्टर श्री सोलंकी ने अधिकारियों को आवेदन पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि वे ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री वीरेन्द्र कटारे, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री दिव्या पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। धार ब्यूरो मोहित 7746896115 खबर के लिए संपर्क करें |
Tuesday, January 14, 2020

कलेक्टर श्री बनोठ द्वारा आमजनता की समस्याएं सुनी गई -
Tags
# धार
Share This

About the Sanskar news
धार
Labels:
धार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment