संस्कार न्यूज़, January 14, 2020
ग्वालियर। चंबल के बीहड़ों में अपने नाम का डंका बजा चुके बागी दस्यु सम्राट मलखान सिंह ने सोमवार की शाम को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले के भितरवार में ग्राम डडूमर में नाले से पानी निकासी को लेकर रविवार की शाम को दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई,जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बागी मलखान सिंह ने परिहार समाज के लोगों का समर्थन करते हुए कहा है कि जो दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है वह गलत है। उन्होंने कहा कि इस मामले की निस्पक्ष जांच हो और कोई भी नेता व कांग्रेस पार्टी के एक दिग्गज मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इसमें हस्तक्षेप न करें, वरना अंजाम बहुत ही बुरा होगा। साथ ही कहा कि इस मामले में क्रास केस न बनाकर पुलिस आरोपियों पर सीधा कर्रवाई करें। मलखान सिंह ने कहा कि इन लोगों ने सीधे परिहार समाज के लोगों के घरों में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है। उन लोगों के पास तो हथियार भी नहीं थे नहीं तो वे भी इन पर फायरिंग कर सकते थे। उन्होंने इस मामले की निस्पक्ष जांच करने की बात कही।IST)
No comments:
Post a Comment