नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री बघेल आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत कुक्षी तहसील के विभिन्न ग्रामो में आयोजित कार्यक्रमो में पहुँचे ग्रामीणो की समस्याऐं सुनी और उनका निराकरण करने के दिये निर्देश - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 14, 2020

नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री बघेल आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत कुक्षी तहसील के विभिन्न ग्रामो में आयोजित कार्यक्रमो में पहुँचे ग्रामीणो की समस्याऐं सुनी और उनका निराकरण करने के दिये निर्देश

नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री बघेल आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत कुक्षी तहसील के विभिन्न ग्रामो में आयोजित कार्यक्रमो में पहुँचे 
ग्रामीणो की समस्याऐं सुनी और उनका निराकरण करने के दिये निर्देश 
धार | 13-जनवरी-2020
  प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल सोमवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कुक्षी तहसील के ग्राम कुण्डारा, बिरलाई, आसपुर तथा थुवाटी में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे और ग्रामीणो की समस्याऐ सुनी तथा समस्याओं का निराकरण किया। श्री बघेल ने इन कार्यक्रमो का मॉ सरस्वती का पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रमो में मंत्री श्री बघेल को कापी पेन देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होने मुख्यमंत्री मदद योजना के अंतर्गत 5 हितग्राहियो को 100-100 किलो अनाज तथा 8 हितग्राहियो को भू अधिकार पुस्तिका देकर लाभांवित किया। श्री बघेल ने इन ग्रामो में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने आपकी सरकार आपके द्वारा योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत आयोजित कार्यक्रमो में आम जनता की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है और लोकहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह एक नया कार्यक्रम है और नई शुरूआत है, जिससे आपके गांव का विकास और समस्याओं का समाधान हो सके।  सभी विभागो के अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी इन कार्यक्रमो के माध्यम से ग्रामीणो तक पहुँचा रहे हैं। 
    श्री बघेल ने कहा कि इन कार्यक्रमो में समस्याओं का कार्यक्रम स्थल पर निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है और शेष बचे आवेदन पत्रों का समाधान के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। श्री बघेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाऐं, शिक्षा, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कुक्षी तथा डही तहसील के लिए 2 उदवहन सिचाई परियोजनाओं की सौगात दी है। यह दोनो परियोजनाऐं  2500 करोड रूपये की लागत की है। इसका क्रियान्वयन शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। इन उदवहन परियोजनाओ के पूर्ण हो जाने पर क्षेत्र के किसानो को सिचाई सुविधा मिलेगी और पेयजल की भी व्यवस्था हो सकेगी। उन्होने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये कि हर ग्राम पंचायत में अधिकारियों के मोबाईल नम्बर आवश्यक रूप से अंकित करे ताकि ग्रामीणो को समस्या का सामना न करना पडे। 
   श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वसहायता समूह के खातो में 25-25 हजार रूपये की राशि डाली है। उन्होने कहा कि  आपकी सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित कार्यक्रमो में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो का तत्काल निराकरण किया जावे। समस्याओं का वास्तविक रूप से निराकरण हो यह भी सुनिश्चित किया जावे। इन आवेदन पत्रो का  मै स्वयं भी समीक्षा करूगा। इसलिए समस्याओं का निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किये जाऐ।  
   इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुश्री कुसूम बघेल, जनपद उपाध्यक्ष श्री रातू सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बी एस कलेष, खंड स्तरीय अधिकारी, त्रिस्तरीय पंचायत राज के जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।  कार्यक्रम के पश्चात श्री बघेल ने रास्त में स्कूल से आते हुऐ बच्चो को कापी पेन का वितरण भी किया। 


धार ब्यूरो
mohitdakhni6878@gmail.com

No comments:

Post a Comment