पटवारी भर्ती परीक्षा की सातवीं काउंसलिंग 15 जनवरी को - The Sanskar News

Breaking

Friday, January 10, 2020

पटवारी भर्ती परीक्षा की सातवीं काउंसलिंग 15 जनवरी को

पटवारी भर्ती परीक्षा की सातवीं काउंसलिंग 15 जनवरी को 

सतना | 10-जनवरी-2020
 पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 की सातवीं काउंसलिंग 15 जनवरी 2010 को प्रातः 10.30 बजे से कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा के कक्ष क्रमांक-एफ 29 में होगी। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन एवं काउंसलिंग हेतु समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार समिति क्रमांक-1 का अध्यक्ष तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, सदस्य आई.जे. सिंह व्याख्याता एमएलबी एवं जे.एस. मरावी एसडीओ वाणसागर परियोजना को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए अध्यक्ष एवं सदस्य 15 जनवरी को पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं कॉउंसलिंग करेंगे।

No comments:

Post a Comment