देखें, कैसे आमने-सामने आए अमेरिका-रूस के जहाज, टकराने से बाल बाल बचे माहौल काफी गर्म - The Sanskar News

Breaking

Friday, January 10, 2020

देखें, कैसे आमने-सामने आए अमेरिका-रूस के जहाज, टकराने से बाल बाल बचे माहौल काफी गर्म


     11, Jan 2020, 

 हुआ यूं कि रूसी जहाज ने अमेरिकी नेवी पोत की तरफ से जारी अलर्ट को नहीं सुना

navbharat-times
देखें, कैसे आमने-सामने आए अमेरिका-रूस के जहाज, टकराने से बाल-बाल बचे

                  संस्कार न्यूज़, 11 जनवरी 2020
   
वॉशिंगटन
अमेरिका ने रूस की नौसेना पर अरब सागर में आक्रामक रुख दिखाने का आरोप लगाया है। पेंटागन का आरोप है कि आक्रामक रवैये के कारण उसका जहाज अमेरिकी नौसेना के पोत से टकराने ही वाला था। हालांकि, दो जहाज क्रैश होने से बच गए।अमेरिकी नौसेना की पांचवीं फ्लीट ने दावा किया कि रूसी जहाज ने टक्कर को लेकर जारी की गई वॉर्निंग की अनदेखी कर दी और वह अमेरिकी पोत के बेहद करीब आ गया। ये क्रैश होते बाल-बाल बचे। अमेरिका ने सबूत के साथ आरोप लगाए हैं। अमेरिकी नेवी ने विडियो जारी किया है।



No comments:

Post a Comment