शिवपुरी-सामाजिक कुरीति के रूप में व्याप्त मृत्युभोज ना करने की अनूठी पहल का उदाहरण स्वयं अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दिया है जिन्होंने अपनी पूज्य माताजी स्व.श्रीमती हीरादेवी रघुवंशी के निधन के दौरान समाजजनों व समस्त परिवारजनों की सहमति से मृत्यु भोज ना करने करते हुए केवल सीमित रखने की बात रखी। इसके साथ ही अपनी मॉ की स्मृति में मृत्युभोज में व्यय होने वाली राशि को अपने गृह ग्राम गिंदौरा में एक श्रीराम मंदिर बनाकर स्मृतियों को संजोया जाएगा ऐसा संदेश जन-मानस को दिया। जिसकी उपस्थित जनों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। बता दें कि बीते रोज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की माताजी श्रीमती हीरा देवी के निधन पश्चात आयोजित श्रद्धांजलि सभा गुरूवार को उनके निवास स्थान माधव बिहार कॉलोनी शिवपुरी पर आयोजित की गई। जिसमें सभी परिवार जनों के द्वारा मृत्यु भोज जैसी कुरीति को बंद करने के उद्देश्य से निश्चय किया कि मृत्यु पश्चात जो भी कर्मकांड होते हैं वह सभी होने चाहिए, लेकिन मृत्यु भोज जैसी कुरीति समाज में बहुत ही बढ़ती जा रही है आज के समय में परिवार में यदि कोई जवान मृत्यु हो जाती है और इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु बीमारी से होती है, तो वह परिवार पहले ही बीमारी का इलाज कराने में इतना तंग हाल हो जाता है और किसी घर में दुर्घटना से अचानक मृत्यु होने पर परिवार पर दु:ख का इतना संकट टूटता है कि वह इस घड़ी में कुछ करने की स्थिति में न होने पर भी पूरे गांव को, क्षेत्र को पकवान बनाकर भोजन कराना किसी भी तरह से उचित नहीं है, लेकिन समाज की कुरीति की वजह से ये सब करना पड़ता है जो कि किसी भी तरह से उचित नहीं है अत: इन्हीं सभी बातों को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धांजलि सभा में ही उपस्थित सभी जनों के समक्ष वीरेंद्र रघुवंशी ( विधायक कोलारस) एवं परिवार जनों ने अपनी माता जी के निधन पश्चात मृत्यु भोज ना करने का निर्णय लेते हुए माता जी की स्मृति में अपने गांव गिंदौरा में भगवान श्री राम का एक मंदिर निर्माण कराने का निश्चय किया है और मृत्यु भोज को बहुत ही सीमित कर समाज एवं अन्य समाज के बंधुओं से आग्रह किया कि सभी जन मृत्यु भोज कार्यक्रम को सीमित करें।
Friday, January 10, 2020
Home
शिवपुरी
मृत्यु भोज ना करने का कोलारस विधायक व परिजनों ने लिया संकल्प, स्मृति में गृहग्राम में गिंदौरा में बनेगा श्रीराम मंदिर
मृत्यु भोज ना करने का कोलारस विधायक व परिजनों ने लिया संकल्प, स्मृति में गृहग्राम में गिंदौरा में बनेगा श्रीराम मंदिर
Tags
# शिवपुरी
Share This
About Pawan Bhargava
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com

No comments:
Post a Comment