निवाड़ी में जनसुनवाई में 14 आवेदनों पर हुई सुनवाई - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 14, 2020

निवाड़ी में जनसुनवाई में 14 आवेदनों पर हुई सुनवाई

निवाड़ी में जनसुनवाई में 14 आवेदनों पर हुई सुनवाई 

निवाड़ी | 14-जनवरी-2020
शासन के निर्देशानुसार आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण के लिए मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में संयुक्त कार्यालय परिसर निवाड़ी के सभाकक्ष में एसडीएम निवाड़ी सुश्री वंदना राजपूत ने डिप्टी कलेक्टर श्री जेपी गुप्ता, तरुण जैन, सुश्री मेघा तिवारी, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री संदीप पांडेय, एई विद्युत विभाग संतोष पुट्टे तथा संबंधित अधिकारियों के साथ आमजन से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं को सुना तथा निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया। 
    जनसुनवाई में श्री रामदास वंशकार, निवासी ज्योरामौरा द्वारा पात्रता पर्ची हेतु आवेदन दिया गया, जिसका त्वरित निराकरण करके एसडीएम निवाड़ी सुश्री वंदना राजपुत, डिप्टी कलेक्टर  सुश्री मेघा तिवारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री संदीप पांडेय द्वारा पात्रता पर्ची का मौके पर वितरण कर किया गया।
     इस अवसर पर खाद्यान्न पर्ची, आवास, विद्युत बिल, दहेज की मांग और मारपीट, वनाधिकार पट्टे, भूमि का कब्जा दिलाये जाने बाबत, विकलांग पेंशन, वृद्धवास्था पेंशन, विधवा पेंशन, आवास, भ्रस्टाचार की जांच संबंधी सहित 14 प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई हुई। प्राप्त आवेदनों में से कई आवेदनों को मौके पर ही निराकृत किया गया। साथ ही शेष आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। 

निवाड़ी ब्यूरो
राकेश झा
7692894220
खबर के लिए संपर्क करें

No comments:

Post a Comment