प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल मंगलवार को निसरपुर - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 14, 2020

प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल मंगलवार को निसरपुर


   प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल मंगलवार को निसरपुर के ग्राम चंदनखेडी के मेघनाद घाट पहुंचे। यहॉ उन्होने सर्वप्रथम मॉ नर्मदा का पूजन किया। इसके पष्चात मध्यप्रदेष राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की श्रृखला में मेघनाद घाट के विकास कार्य का भूमि पूजन कर शिलालेख का अनावरण किया। जिसकी लागत 1 करोड 58 लाख है। उन्होने घाट पर ही हनुमान मंदिर का भी भूमिपूजन किया और त्रिवेणी का रोपण किया। इस अवसर पर उन्होने 6 हितग्राहियों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया। 
    इस अवसर पर श्री बघेल अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जी ने आपके क्षेत्र के बेटे को यह अवसर दिया है कि मॉ नर्मदा की सेवा कर सकू। उन्होने कहा कि राज्य पर्यटन विकास निगम विभाग द्वारा होटल और रिसोर्ट भी बनवाये जाऐगे। जिससे इस क्षेत्र के बेरोजगार को रोजगार मिल सके। कुक्षी क्षेत्र में 5 घाट और बनवाये जाऐगे। हमारा प्रयास है कि हर घाट अच्छे से बने और नाव से परिवहन के द्वारा पर्यटन को बढावा मिले।  मुख्यमंत्री जी ने एक नई शुरूवात की उन्होने हर विधानसभा में 3-3 गौषाला खोली है। जिससे गौमाता की सेवा और रक्षा हो सके। 
    इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष पन्नालाल मंडलोई, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता पटेल, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत श्री खेमन्द्रसिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बी एस कलेश, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
(0 days ago)
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.

No comments:

Post a Comment