उज्जवला गैस कनेक्शन के नाम पर 13,45,000 रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार |
- |
अनुपपुर | 08-जनवरी-2020 |
उज्जवला गैस कनेक्शन के नाम पर कियोस्क बैंकिंग के माध्यम से थम्ब इम्प्रेशन प्राप्त कर फर्जी तरीके से दूसरे बैंक एकाउण्ट में पैसा ट्रांसफर करने पर कुल 06 अपराध आरोपी राजीव राय पिता गुरू प्रसाद राय उम्र 31 वर्ष निवासी मलगा थाना राजनगर, शैलेन्द्र राय पिता श्रवण राय उम्र 31 वर्ष निवासी मलगा थाना राजनगर, गोलू राय निवासी बगडार मरवाही, सुभम राय निवासी थाना मरवाही, मनोज विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी आमाड़ाड के विरूद्ध विभिन्न अपराधों में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 506 ताहि0 66सी, 66डी, 67सी, 67डी आईटी एक्ट एवं 3(2)5, एससी/एसटी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है, जिसमें धोखाधड़ी की कुल राशि 13,45,000/- रुपये है। जिसके दो प्रमुख आरोपी राजीव राय पिता गुरू प्रसाद राय उम्र 31 वर्ष निवासी मलगा थाना राजनगर, शैलेन्द्र राय पिता श्रवण राय उम्र 31 वर्ष निवासी मलगा थाना राजनगर को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था जिसके तारतम्य में विशेष टीम द्वारा दिनांक 01 जनवरी 2020 को गोलू राय निवासी मरवाही एवं पारस केवट निवासी मलगा को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अब तक 04 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में गिरफ्तारी हेतु गठित विशेष टीम द्वारा किया गया है। |
Wednesday, January 8, 2020

उज्जवला गैस कनेक्शन के नाम पर 13,45,000 रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार
Tags
# अनुपपुर
Share This

About the Sanskar news
अनुपपुर
Labels:
अनुपपुर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment