पीएससी परीक्षा हेतु 06 केन्‍द्र निर्धारित - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 8, 2020

पीएससी परीक्षा हेतु 06 केन्‍द्र निर्धारित

पीएससी परीक्षा हेतु 06 केन्‍द्र निर्धारित 

अशोकनगर | 08-जनवरी-2020
   कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा 12 जनवरी को जिला मुख्‍यालय पर आयोजित होने  वाली पीएससी परीक्षा हेतु 06 केन्‍द्र निर्धारित किए गए है। ये परीक्षा केन्‍द्र शासकीय पॉलीटेक्‍निक महाविद्यालय विदिशा रोड़,शासकीय कन्‍याउच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय यूनिक कम्‍प्‍यूटर के पास वार्ड 16,शासकीय उत्‍कृष्‍ठ उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालयनवीन भवन पठार,शासकीय नेहरू डिग्री महाविद्यालय वायपास रोड़,शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय क्रमांक 1 पछाडीखेडा रोड़,शासकीय मॉडल हायर सेकेण्‍डी स्‍कूल शंकरपुर टोरिया अशोकनगर निर्धारित किए गए हैं। 

No comments:

Post a Comment