रात के अंधेरे में रेत ले जा रहा ट्रैक्टर ट्राली पकड़ाया - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 8, 2020

रात के अंधेरे में रेत ले जा रहा ट्रैक्टर ट्राली पकड़ाया

रात के अंधेरे में रेत ले जा रहा ट्रैक्टर ट्राली पकड़ाया 

बड़वानी | 08-जनवरी-2020
 बड़वानी जिले में अवैध रेत माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सतत कार्यवाही प्रारंभ है। इसके तहत माइनिंग विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, संपूर्ण जिले में दिन-रात चौकसी बनाकर अवैध रेत परिवहन में सलंग्न लोगों की धरपकड़ कर रहा है।
    जिला खनिज अधिकारी रविंद्र परमार से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार की रात्रि में भी हुई कार्रवाई के दौरान गोई नदी में रेत खनन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में खड़ा करवाया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर भी हुई कार्रवाई के दौरान इसी स्थान से एक ट्रैक्टर-ट्राली को खनन करते हुए पकड़कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

No comments:

Post a Comment