फरार अपराधी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 15, 2020

फरार अपराधी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित

फरार अपराधी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित 

शहडोल | 15-जनवरी-2020
     पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अनिल सिंह कुशवाह ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80-बी (1) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए उदयशंकर निवासी रैकरा थाना ब्यौहारी जिला शहडोल के विरूद्ध दर्ज अपराध की गिरफ्तारी से फरार होने पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि जो कोई व्यक्ति उक्त अपराधियों को गिरफ्तार कराऍगा या करेगा अथवा ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी संभव हो सके उन्हें उक्त ईनाम का वितरण किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा। इनाम के संबध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक शहडोल का होगा।

No comments:

Post a Comment