मिशन परिवार विकास पखवाड़ा 25 जनवरी तक
-
शिवपुरी | 15-जनवरी-2020
प्रदेश के मिशन परिवार विकास में 25 जिलों को शामिल किया गया है। इसमें उन जिलों को शामिल किया गया है जिनकी प्रजनन दर 3 या 3 से अधिक है। इन जिलों में मिशन परिवार विकास पखवाड़ा 11 जनवरी से 25 जनवरी तक मनाया जाएगा। इसमें शिवपुरी जिले भी शामिल है। इसके तहत परिवार नियोजन के साधनों अंतरा, छाया, ओरल पिल्स और महिला व पुरुष नसबंदी आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।
पखवाड़े के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर भी जागरूकता लाने के लिए परिवार कल्याण सारथी रथ चलाया जा रहा है। ग्राम स्तर एवं उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर भी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत परिवार नियोजन संबंधी उपायों की जानकारी दी जा रही है और नसबंदी के प्रति लोगों का सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment