भोपाल / अतिथि विद्वानों के पंडाल में कैरोसिन छिड़ककर लगा दी आग; अंदर 100 विद्वान सो रहे थे, बड़ा हादसा टला - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 13, 2020

भोपाल / अतिथि विद्वानों के पंडाल में कैरोसिन छिड़ककर लगा दी आग; अंदर 100 विद्वान सो रहे थे, बड़ा हादसा टला

संस्कार न्यूज़

भोपाल के शाहजहांनी पार्क में 35 दिन से धरना दे रहे अतिथि विद्वानों के पंडाल में लगी आग।भोपाल के शाहजहांनी पार्क में 35 दिन से धरना दे रहे अतिथि विद्वानों के पंडाल में लगी आग।

  • अतिथि विद्वानों ने आग को साजिश बताया, पुलिस ने मामले में एफआइआरदर्ज की, जांच शुरू
  • आग लगने से पंडाल का एक हिस्सा जला, शाहजहांनी पार्क में 35 दिन से धरना दे रहे अतिथि विद्वान


Jan 14, 2020,

भोपाल. राजधानी के शाहजहांनी पार्क मेंधरना दे रहे अतिथि विद्वानों के पंडाल में रविवार रात दो बजे अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी।इसमें पंडाल का एक हिस्सा बुरी तरह जल गया, लेकिन अतिथि विद्वानों की सर्तकता सेआग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टज गया। जिस पंडाल को जलाया गया, उसके अंदर 100 अतिथि शिक्षक सो रहे थे।

अतिथि विद्वानों की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर लीहै। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।उन्होंने कहा कि अतिथि विद्वानों कीआवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।

मध्य प्रदेश के अतिथि विद्वान35 दिन से अपने नियमितिकरण की मांग को लेकर भोपाल में धरना दे रहे हैं। रविवार देर रात धरना स्थल पर लगे उनके पंडाल में अज्ञात लोगों नेआग लगा दी। बताया जा रहा है कि आग कैरोसिन डालकर लगाई गई, इससेआग तेज़ी से भड़की औरदेखते ही देखते पंडालका एक हिस्सा पूरी तरह से जल गया। जब आग लगी तो पंडाल के अंदर 100 से ज्यादा अतिथि विद्वान सो रहे थे। विद्वानों ने समय रहते इसे देख लिया और सबने मशक्कत करआग पर जल्छी ही काबू पा लिया। अगर आग बेकाबू होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पंडाल में सो रहे थे 100 अतिथि विद्वान
जिस वक्त ये घटला हुई,उस समय पंडाल के अंदर करीब 100 अतिथि विद्वान मौजूद थे, जो गहरी नींद में सो रहे थे। कैरोसिन की गंध और आग के धुएं से अतिथि विद्वानों की नींद खुल गयी। इसके बादपंडाल के अंदर अफरातफरी मच गई।दूसरे पंडाल के लोग भी शोर-शराबा सुनकर आ गए और आग को काबू करने में जुट गए हैं


अतिथि विद्वानों ने बताया साजिश
अतिथि विद्वानों ने तलैया थाने में एफआइआरदर्ज कराई है।एफआइआर अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी है। अतिथि विद्वानों के नेता देवराजने आग की घटना कोसाजिश बताया है।उनकी शिकायत है कि बीते 35 दिनों से वो धरना दे रहे हैं लेकिन अब तक सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है और अब साजिश के जरिए उनका धरना खत्म करने की कोशिश की गई है।

No comments:

Post a Comment