मप्र के श्रम मंत्री बोले- मैं सिंधिया का चमचा हूं और जीवन पर्यंत रहूंगा - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 13, 2020

मप्र के श्रम मंत्री बोले- मैं सिंधिया का चमचा हूं और जीवन पर्यंत रहूंगा

संस्कार न्यूज़ ,14 जनवरी 2020


अशोक नगर, । मध्य प्रदेश के श्रममंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का चमचा हूं। साथ ही सवाल किया कि इसमें गलत क्या है। साथ ही पूछा-कल तक गुना सांसद डॉ. केपी यादव स्वयं सिंधिया के वाहन के पीछे नहीं दौड़ते थे क्या?

सिसोदिया बोले-उन्होंने मुझे टिकट दिया। मेरा जीवन संवारा। मुझे मंत्री बनाया। मैं सौभाग्यशाली हूं कि इतने बड़े व्यक्ति का चमचा हूं और जीवन पर्यत रहूंगा। राजनीति छोड़ दूंगा, परंतु सिंधिया को नहीं छोड़ूंगा।

श्रम मंत्री ने यह बात सांसद केपी यादव द्वारा पिछले दिनों दिए गए एक भाषण के दौरान बोले गए गुलाम शब्द पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने मुझे गुलाम नहीं, चमचा कहा है। इसमें क्या दिक्कत है। गौरतलब है कि केपी यादव पहले कांग्रेस में शामिल थे, मगर पिछले आम चुनाव में उन्होंने भाजपा की टिकट पर सिंधिया को पटखनी दे दी थी।

गौरतलब है कि आगामी 17 जनवरी को जिले के दौरे पर आ रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद केपी यादव के पिता के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने उनके घर जा रहे थे। लेकिन जनआक्रोश रैली में सांसद डॉ. यादव के बयान के बाद पूर्व सांसद का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। श्रममंत्री ने कहा कि हिन्दू संस्कृति में अगर कोई शत्रु भी है और उसके परिवार में कोई गमी होती है तो यह माना जाता है कि संवेदनाएं व्यक्त करने जाना चाहिए। महाराज ने उसी संस्कार संस्कृति का पालन करते हुए उसको अपने कार्यक्रम में डाला। उन्होंने कहा कि सिंधिया जी का कद बहुत बड़ा है। जो भी काम करते हैं दिल से करते हैं, सच्चे मन से करते हैं इसलिए उन्होंने सांसद के घर जाने का प्रोग्राम बनाया

No comments:

Post a Comment