दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित  - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, December 18, 2019

दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित 

दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित 

शिवपुरी | 18-दिसम्बर-2019

0

 

    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने शासकीय कार्य एवं सचिव पदीय दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने पर ग्राम पंचायत मामोनीखुर्द के सचिव अर्जुन सिंह बैस एवं ग्राम पंचायत चितारा के सचिव लालजीराम यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
    जनपद पंचायत बदरवास के ग्राम चितारा के सचिव ने गिदोरा सचिव रहते हुए कई निर्माण कार्यो में लापरवाही की है। जबकि ममोनीखुर्द के सचिव द्वारा कार्य पर उपस्थित न होने, बैठकों में शामिल न होने और शासकीय कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्यवाही की गई है। इस दौरान सचिव अर्जुन सिंह बैस का मुख्यालय कोलारस जनपद कार्यालय रहेगा और सचिव का प्रभार बरोदी के सचिव श्री इमरत लोधी को सौंपा गया है।

No comments:

Post a Comment