स्वच्छता अभियान अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु 23 दिसम्बर आवेदन आमंत्रित  - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, December 18, 2019

स्वच्छता अभियान अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु 23 दिसम्बर आवेदन आमंत्रित 

स्वच्छता अभियान अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु 23 दिसम्बर आवेदन आमंत्रित 

शिवपुरी | 18-दिसम्बर-2019

0

 

    स्वच्छता अभियान अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से जनसामान्य में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा खेल के माध्यम से युवाओं में उत्साह सौहार्द के साथ-साथ स्वच्छता जागरूकता संदेश के उद्देश्य से विकासखण्ड स्तरों पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 25 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 के मध्य आयोजित की जाएगी। क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर 2019 है। 
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड स्तरों पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी संयोजक संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, ग्रामीण युवा समन्वयक, क्रीड़ा प्रभारी शिक्षा विभाग, स्थानीय सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी रहेंगे। 
    क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं के लिए आयु बंधन नहीं हैं। ब्लॉक स्तर की विजेता, उपविजेता टीमों को जिला स्तर पर भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। अपने कार्य क्षेत्र की टीमों के खिलाड़ी जो क्रिकेट प्रतियोगिता में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत भाग लेना चाहती है उनको सीधे प्रवेश दिया जा सकता है। टीमों का पंजीयन निर्धारित आवेदन पत्र पर किया जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता में स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सीमित ऑवर निर्धारित किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के.धौलपुरी से भी संपर्क किया सकता है।
    स्वच्छता अभियान ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शा.मा.वि.बैराड़, शा.उ.मा.वि.बदरवास, शा.उ.मा.वि.कोलारस, शा.उ.मा.वि.खनियांधाना, छत्रसाल स्टेडियम पिछोर, शा.उ.मा.वि.करैरा, पंचायत मैदान के सामने नरवर, शिवपुरी में पोलोग्राउण्ड पर आयोजित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment