किशोर कुमार पुरस्कार 2019 के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, December 18, 2019

किशोर कुमार पुरस्कार 2019 के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित

किशोर कुमार पुरस्कार 2019 के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित 

शिवपुरी | 18-दिसम्बर-2019

0

 

    राज्य शासन द्वारा स्थापित किशोर कुमार पुरस्कार 2019 के लिये सिनेमा संगीत के क्षेत्र में प्रदेश के सक्रिय युवा गायक/गायिकाओं से 20 जनवरी 2020 तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। इस पुरस्कार में एक लाख रूपये तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है। इच्छुक कलाकार उस्ताद अलाउद्दीन खां एवं संगीत कला अकादमी कार्यालय में कार्य दिवसों में प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं अथवा अकादमी की वेबसाइट <www.khajurahodancefestival.com> से फार्म, नियम और शर्तें डाउनलोड कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment