अवैध मादक पदार्थों को लेकर लगातार कार्यवाही कर रही शिवपुरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.12.19 को विशेष न्यायाधीश श्री ए के वर्मा तथा विधिक सहायता अधिकारी के साथ छोटा लोहारपुरा के पास राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में शिविर लगाकर आमजन को नशे के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में स्मैक, गांजा जैसे मादक पदार्थों के विरूद्ध जनसंवाद कर लोगों को इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया, नशा मुक्ति शिविर कार्यक्रम के दौरान विशेष न्यायाधीश श्री अरुण कुमार वर्मा द्वारा आमजन को बताया गया कि नशा मनुष्य को शारीरिक ,मानसिक और पारिवारिक स्थितियों पर बुरा प्रभाव डालता है, हमें हमेशा नशा व नशे की चीजों से दूर रहना चाहिए, श्री ए के वर्मा द्वारा आमजन को समझाइश दी कि कुछ लोग लगभग 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को भ्रमित कर देते हैं और उनसे नशा करवाते हैं बाद में जो बच्चे नशे की लत में पड़ जाते हैं तो मजबूरन नशा करने के लिए फिजूल खर्चे करते हैं एवं नशा करवाने वाले व्यक्ति उनसे नशा करने के लिए पैसे भी ऐंठते हैं। इसलिए अपने बच्चों पर खासकर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें नशे की लत में न पड़ने दें। ऐसे नशा करवाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करें और उसके बारे में पुलिस को बताएं ताकि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
उक्त कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री अरुण कुमार वर्मा, विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा , विधिक सहायता सेक्रेटरी प्रमोद कुमार,थाना प्रभारी देहात निरीक्षक दिलीप पांडे, उनि. राजीव दुबे एवं लगभग 150 महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment