फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि आज |
- |
आगर-मालवा | 30-दिसम्बर-2019 |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2019-20 हेतु फसलों का बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। जिले के कृषक अपनी फसलों का बीमा आज और करवा सकते है। योजना के क्रियान्वयन के लिये शासन द्वारा जिले में रिलायंस जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का चयन किया गया है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग ने बताया कि किसानों को रबी 2019-20 हेतु गेहूं फसल का बीमा करवाने हेतु 540 रूपये प्रति हेक्टर, चना फसल हेतु 450 रूपये प्रति हेक्टर प्रिमियम जमा करवानी होगी। किसान का जिस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हल्के की जानकारी अद्यतन करवानी होगी। अऋणी व डिफाल्टर कृषक से आग्रह है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही अपने पास की बैंक शाखा जैसे- सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक में फार्म जमा करायें ताकि उनकी फसलों का बीमा योजना के तहत हो सके। फसल बीमा हेतु किसान को बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की छायाप्रति बोअनी का प्रमाण-पत्र संबंधित (पटवारी अथवा पंचायत सचिव) से प्राप्त करें, आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, पेनकार्ड, इत्यादि (आधार कार्ड अनिवार्य) में से कोई एक, बैंक पासबुक की छायाप्रति ले जाना अनिवार्य होगी। उप संचालक कनेरिया ने कृषकों से अनुरोध किया है कि रबी सीजन हेतु अपनी फसलों का फसल बीमा अवश्य कराए, ताकि किसी प्रकार फसल नुकसानी होने पर उसकी भरपाई हो सकें। |
Monday, December 30, 2019

फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि आज -
Tags
# आगर मालवा
Share This

About the Sanskar news
आगर मालवा
Labels:
आगर मालवा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment