संस्कार न्यूज़ , 30 दिसंबर 2019. बच्चे इंतजार करते रहे मैडम नहीं आई विद्यालय
दिनारा संकुल के अंतर्गत बरकुआँ ग्राम में आज सुबह जब संस्कार न्यूज़ के संवाददाता ने पड़ताल की तो यह पाया कि बच्चे विद्यालय के बाहर खड़े मिले पर स्टाफ नजर नहीं आया आखिरकार कुछ समय इंतजार करने के बाद बच्चे उदास मन से घर लौट गए बच्चों के सहास को देखते हुए ऐसा लगता है पढ़ने वालों में तो रुचि है लेकिन पढ़ाने वाले विद्यालय में उपस्थिति दर्ज करने के उद्देश्य ही सैलरी बढ़ाने के लिए उपस्थिति देने आते उन्हें बच्चे के भविस से क्या लेना देना l
और मध्यान भोजन तो कभी-कभी बढ़ता है महीने में कम से कम एक दो बार बाकी का तो कोई खाना लेकर आता भी नहीं हैl
इनका कहना है
बीआरसी जी का नंबर स्विच ऑफ आ रहा है इसलिए संपर्क नहीं हो पा रहा l
हमारे यहां पदस्थ मैडम कभी-कभी विद्यालय आती है और आती भी है तो किसी भी समय बंद कर देती हैं और खुलता भी समय पर नहीं है महिला होने के नाते हम लोग उनसे कुछ कह नहीं पाते है लेकिन जिम्मेदार व्यक्ति इस ओर ध्यान दें l
हरीश तिवारी ग्रामीण
No comments:
Post a Comment