पाला से फसलों को बचाने कृषि विभाग ने दी किसानों को सलाह - The Sanskar News

Breaking

Monday, December 30, 2019

पाला से फसलों को बचाने कृषि विभाग ने दी किसानों को सलाह

शीतलहर और तापमान में भारी गिरावट की संभावनाओं को देखते हुए पाला पडने की आशंका के मद्देनजर कृषि विभाग ने फसलों को इसके प्रकोप से बचाने किसानों के लिए सलाह जारी की है।  कृषि विभाग के अनुसार पाला से दलहनी एवं सब्जी वर्गीय फसलें अधिक प्रभावित हो सकती हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए कृषकों को सलाह दी जाती है कि खेतों में हल्की सिंचाई करें एवं रात्रि में 12 से 2 बजे के बीच मेढ़खेतं पर कचरे को जलाकर धुआं करें तथा फसलों पर सल्फर का 0.1 प्रतिशत घोल बनाकर फसल पर छिडकाव करें। इससे फसलों पर पाला का प्रभाव कम हो जाता है। पौधशाला के पौधों एवं क्षेत्र वाले उद्यानों व नगदी सब्जी वाली फसलों को टाट अथवा पालीथिन अथवा भूसे से ढ़ढकने का सुझाव भी दिया है। उन्होंने वायुरोध टाटियां को हवा आने वाली दिशा की तरफ से बांधकर क्यारियों के किनारे पर लगाएं तथा दिन में पुन हटा दें।

No comments:

Post a Comment