कोलारस। अभी अभी खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के गोराटीला के पास ग्राम बौलाज से आ रही है। जहां आज बिजली के खंबे पर काम कर रहा एक ठेकेदार का प्रायवेट कर्मचारी विद्युत विभाग की लापरवाही की भेंट चढ गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। जहां मृतक की हालात को देखकर युवक के भाई की हालात बिगड गई। परिजनों को भडकता देख बिजली विभाग के कर्मचारीयों ने मौके से दौड लगा दी।

जानकारी के अनुसार जितेन्द्र लोईया उम्र 30 साल निवासी भिंड हाल निवासी शिवपुरी बिजली विभाग में प्रायवेट तौर काम करता है। जिसके चलते आज जितेन्द्र लोईया अपने साथीयों के साथ ग्राम बौलाज में लाईट काटने गया हुआ था। तभी साथियों ने लाईट काटने युवक को खंबे पर चढा दिया। जिसका परमिट किसी ने नहीं लिया।

जिसके चलते युवक करंट की चपेट में आ गया। और युवक खंबे से चिपक गया। जिससे युवक बहुत देर तक खंबे पर लटका रहा। उसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारीयों ने लाईट कटवाई। तब कही युवक को उतारकर चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक की मृत घोषित कर दिया।

युवक की लाश को देखकर बिजली विभाग के कर्मचारीयों ने दौड लगा दी। उसके बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। जहां जितेन्द्र की लाश को देखकर मृतक के भाई की हालात बिगड गई। परिजन आक्रोशित हो गए। और बिजली विभाग की कार को लेकर हाईवे पर पहुंचे। जहां कार को हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इस मामले की सूचना पर कोलारस सहित आसपास की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।