शासकीय पत्राचार में पदनाम के साथ नाम भी अंकित करने के निर्देश
-
शिवपुरी | 20-दिसम्बर-2019
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए है कि शासकीय पत्राचार में पदनाम के साथ-साथ नाम भी अंकित कराया जाए तथा सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ कार्यालयों में भी निर्देशों का पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर संभागायुक्त ने शासकीय पत्राचार में पदनाम की मुहर के साथ नाम टंकित नहीं किए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की थी और उन्होंने इस संबंध में संभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे कि कोई भी पत्राचार में संबंधित अधिकारी के पदनाम के साथ नाम भी लिखा जाए।
No comments:
Post a Comment