आधा सैकड़ा कालोनियों पर नजर कब जाएगी तहसीलदार साहब  Jaise सिटी सेंटर कॉलोनी माधव नगर गणेश कॉलोनी हनुमान कॉलोनी  पीएस होटल के पीछे वर्मा कॉलोनी विजय पुरम अनेकों कॉलोनी आए ऐसी हैं जिनके नाम और उनके काटने वाले कॉलोनी नाइजर रो पर नजर कब तक जाएगी यह देखने का विषय है

शिवपुरी। अतिक्रमण विरोधी खबर नमो नगर से आ रही हैं,जहां एक जल सरचना नाले को की हत्या कर 13454 स्कवायर फुट निर्माण करा रही राज रियल स्टैट कस्ट्रक्शन कंपनी के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने जेबीसी चला दी। बताया जा रहा हैं इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजीव गुप्ता ने प्रशासन को नोटिस दिया थी इस सरकारी नंबर पर बना निर्माण हटा लिया जाए।

जानकारी के अनुसार विधानसभा में एक प्रश्न लगा था कि पूरे मध्य प्रदेश में राजस्व की कितनी सरकारी भूमि हैं। इस प्रश्न के जबाब बनाते समय पूरे प्रशासन ने पूरेग रिर्काड खंगाले और विधानसभा में जबाब दिया था। इस प्रश्न की परिणिती में जिले के सभी सरकारी जमीनो की लिस्ट बन गई।