खबर सुनिए लोकल इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर नगर निगम के एक बिल कलेक्टर के यहां आज सुबह छापे की कार्यवाही की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बिल कलेक्टर के पास एक करोड़ की संपत्ति के होने का पता चला है । मिली जानकारी के अनुसार स्नेह लता गंज में रहने वाले निगम के बिल कलेक्टर रियाज उल हक अंसारी के निवास पर सुबह लोकायुक्त ने छापा मारा प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी के नाम से खजाना में 4 फ्लैट कुछ प्लाट और डस्टर कार सहित तकरीबन एक करोड़ रुपए की अनुपात हिना संपत्ति बरामद की गई है। जांच का कार्य अभी जारी है ।अंसारी के खिलाफ पहले भी शिकायत की गई थी कि उन्होंने जितनी राशि जनता से उगाई है उसने नगर निगम में जमा नहीं की थी...
इंदौर में निगम के बिल कलेक्टर के यहां लोकायुक्त का छापा
No comments:
Post a Comment