भू माफियाओं की बनी सूची जल्द होगी कार्रवाई इस कार्रवाई मैं भाजपा के दिग्गज नेताओं के नाम - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, December 24, 2019

भू माफियाओं की बनी सूची जल्द होगी कार्रवाई इस कार्रवाई मैं भाजपा के दिग्गज नेताओं के नाम

संस्कार न्यूज़ ,24 दिसंबर 2019

भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं के नाम भी आए सामने, हेमन्त ओझा, अमन गोयल, भगवती अग्रवाल सहित कई नाम है सूची में शामिल
शिवपुरी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गलत तरीके से कॉलोनी काटे जाने के मामले में प्रशासन ने आज आधा सैकड़ा से अधिक अवैध कॉलोनाइजरों को चिन्हित कर एक सूची तैयार की है। माना जा रहा है कि चिन्हित किए गए अवैध कॉलोनाइजरों पर जल्द ही प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए इन पर नकेल कसे जाने की तैयारी की जा रही है। जो सूची आज तहसील से जारी हुई है उसमें भाजपा और कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी तहसीलदार से आज एक पत्र जारी हुआ, यह पत्र सीएमओ नगर पालिका को लिखा गया था। इस पत्र में उल्लेख किया गया कि शहर में नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत अवैध कॉलोनीयों की जांच कराई, जिसमें 57 कॉलोनियां ऐसी पाई गई हैं, जिसका न तो डायवर्सन है और न ही कॉलोनी काटने की कोई अनुमति है। बाबजूद इसके जमीनों पर प्लॉट काटकर बेचे गए है और बेचे जा रहे है। जारी किए गए पत्र  में आगे उल्लेख किया गया है कि नगर पालिका अब पालिका एक्ट के प्राबधानों के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें और कार्रवाई के बाद की  गई कार्रवाई से तहसीलदार कार्यालय को भी अवगत कराए।
इनके नाम आए सामने:-
शहर में अवैध कॉलोनाइजरों की जो सूची आज तहसील से जारी हुई है उसमें नरेश पुत्र महेश सिंघल महल कॉलोनी, कबलजीत उर्फ कमलजीत पुत्र गुरूवचन सिंह भारिया छोटो लुहारपुरा पुरानी शिवपुरी, देवेन्द्र कुमार गोयल पुत्र राधेश्याम गोयल निवासी पुराना बस स्टेण्ड, नीतेश गोयल पुत्र शिवशंकर गोयल,भगवती प्रसाद अग्रवाल पुत्र शंकरलाल अग्रवाल नाई की बगिया शिवपुरी, रामअवतार मौर्य पुत्र डालचंद मौर्य अम्बेडकर कॉलोनी, गलम गोयल, अमन गोयल शिवपुरी, अनिल कुमार पुत्र बालकिशन सिंघल, बद्री प्रसाद पुत्र बालकिशन जाति धाकड़ निवासी शिवपुरी, अमरलाल पुत्र ठकुरी कुशवाह निवासी शिवपुरी, निपुण गर्ग पुत्र महेन्द्र गर्ग निवासी आईटीव्हीपी गेट के सामने शिवपुरी, रिंकेश पुत्र महेन्द्र गर्ग निवासी आईटीव्हीपी गेट के सामने शिवपुरी, प्रेम सिंह पुत्र गंगाराम ठाकुर, सुबोध पुत्र महेन्द्र प्रताप अरोरा, मालती देवी पत्नी मोतीलाल ओझा निवासी सिद्धेश्वर कॉलोनी, मोहित पुत्र शिवकुमार शर्मा नि. पटेल नगर टी.व्ही टॉवर, श्रीमती इंदिरा चतुर्वेदी पत्नि ओमप्रकाश चतुर्वेदी, पियुष गुप्ता पुत्र रमेशचन्द्र गुप्ता, प्रदीप शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा शिवपुरी, रिंकेष शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा, पवन कुमार पुत्र गुलाबंचद जैन शिवपुरी, हेमंत ओझा पुत्र मोतीलाल ओझा शिवपुरी, राजीव गुप्ता पुत्र रमेशचंद गुप्ता शिवपुरी, चतुर्भुज भोज पुत्र नारायण भोज शिवपुरी, हरीश कुमार पुत्र शिवचरण बाघरी, प्रताप सिंह धाकड़ पुत्र कुगरपाल धाकड़, गायत्री देवी पत्नि भगवान लाल शर्मा ग्वालियर,अल्पना जैन पत्नि अशोक कुमार जैन, अवधेश पुत्र रामस्वरूप शिवहरे शिवपुरी, संजय पुत्र हरीनिवास  पाराशर तारकेश्वरी कॉलोनी, गोपालमल पुत्र मांगीलाल वैश्य निवासी खतौरा, मोहन सिंह, संतोष उर्फ ओमप्रकाश पुत्रगण रामजीलाल कुशवाह, कमलेश पुत्र नंदकिशोर मुदगल राजेश्वरी रोड़ शिवपुरी, रामकुमार पुत्र त्रिलोकी नाथ शर्मा, श्रीमती शशि पत्नि रामकृष्ण श्रीवास्तव, कन्हैया पुत्र कमर सिंह रावत रामखेड़ी, हरीलाल केशरिया, सूरज, रमेश, दीपक, धर्मेन्द्र पुत्रगण लल्लाराम कुशवाह पुरानी शिवपुरी, अलाबा हमीद खां पुत्र हबीब खां निवासी गोविन्द नगर, लक्ष्मणदास पुत्र चिमनलाल शिवहरे, निर्मल कुमार पुत्र रामलाल जैन महल कॉलोनी, नब्बू पुत्र श्रीया, मिश्रो पुत्री श्रीया कुशवाह, नौहरीकला, श्रीमती उर्मिला धाकड़ पत्नि रामसिंह धाकड़ कोलारस, पिट्टू पुत्र ज्वाली आदिवासी निवासी ग्राम धौलागढ़ शिवपुरी, श्रीमती कमला कुमारी पत्नि कृष्पाल सिंह राजपूत, श्रीमती आशा पत्नि प्रकाश कुशवाह, श्रीमती आशा धाकड़ पत्नि हरिशंकर धाकड़, मुकेश शर्मा पुत्र गौरीशंकर शर्मा शिवपुरी, श्रीमती वंदना पत्नि प्रमेन्द्र बिरथरे, धर्मेन्द्र सोनी पुत्र गोवर्धन सोनी, ताराचंद पुत्र परसादी लाल राठौर, नरेन्द्र कुमार जैन पुत्र रामलाल  जैन, अमन गोयल पुत्र विष्णुराम गोयल, संजय शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा, शिवशंकर गोयल पुत्र चिरंजीलाल गोयल सदर बाजार आदि के नाम बताए जा रहे है।

No comments:

Post a Comment