60 बीघा जमीन को प्रशासन ने कराया मुक्त भाजपा नेता प्रीतम लोधी से छुड़ाया कब्जा आगे की कार्रवाई किस-किस पर कहां-कहां होती है यह देखने का विषय रहेगा - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, December 24, 2019

60 बीघा जमीन को प्रशासन ने कराया मुक्त भाजपा नेता प्रीतम लोधी से छुड़ाया कब्जा आगे की कार्रवाई किस-किस पर कहां-कहां होती है यह देखने का विषय रहेगा



 एकपक्षीय कार्रवाई होगी या जितने कब्जे दार भूमाफिया उन्हीं पर होगी अभी शुरुआत हो चुकी है आगे देखना है इसकी जाद में सत्तापक्ष वाले  आते हैं या विपक्ष के ही रहेंगे

ग्वालियर। एंटी माफिया सेल ने सोमवार को सबसे बड़ी कार्रवाई का खाता भी खोल दिया। ग्वालियर-मुरैना लिंक रोड स्थित जलालपुर-अकबरपुर क्षेत्र से 60 बीघा सरकारी जमीन को जिला प्रशासन और पुलिस अफसरों की बड़ी टीम ने मुक्त कराया। इस जमीन की कीमत प्रशासन ने 120 करोड़ रुपए आंकी है। भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने इस जमीन पर किसानों के जरिए कब्जा करवाकर रखा था और यहां आलू-सरसों की खेती कराई जा रही थी। पूरी फसल को 6 थ्रीडी और पोकलेन के जरिए नष्ट कर दिया गया। एसडीएम प्रदीप तोमर के नेतृत्व में तीन सीएसपी,चार टीआई और बसों में भरकर 125 जवानों को सुरक्षा की दृष्टि से लाया गया था। शाम से शुरू हुई कार्रवाई रात तक चली। प्रीतम लोधी विधानसभा चुनाव में शिवपुरी जिले पिछोर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके है।
एंटी माफिया सेल के प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि जलालपुर-अकबरपुर क्षेत्र में बडी सरकारी जमीन पर प्रीतम लोधी के माध्यम से कब्जा कराए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना की जांच कराई तो पता चला कि तकरीबन 60 बीघा सरकारी जमीन पर खेतीबाड़ी कराई जा रही है। हाइवे के किनारे से थोड़ा अंदर की ओर ही इस इस सरकारी जमीन पर सालों से सरसों सहित अन्य फसलों की खेती की जा रही थी।
प्रीतम ने करवा रखा था कब्जा:-
प्रीतम लोधी ने किसानों के माध्यम से 60 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा करवा रखा था। यह इनपुट मिला जिसकी पुष्टि की गई और कार्रवाई की गई। जमीन की कीमत 120 करोड़ है। - प्रदीप तोमर, एसडीएम

No comments:

Post a Comment