पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही हैं कि थाना क्षेत्रातंर्गत आने वाले सालौदा गांव के पास सोमवार की दोपहर 12 बजे पंचायत सचिव चलती बाइक से गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से पंचायत सचिव रामगोपाल धाकड़ की मौत हो गई है।

मृतक खाद्यान्न पर्चियों का सत्यापन करने जा रहा था। बताया गया है कि रामगोपाल (50) पुत्र अमृतलाल धाकड़ निवासी रामगढ़ सोमवार को घर से सालौदा गांव के लिए निकला। सालौदा में खाद्यान्न पात्रता पर्चियों का सत्यापन चल रहा है।सालौदा के पास पोहरी-बमरा रोड पर ठाकुर बाबा मंदिर के पास अचानक चलती बाइक से रामगोपाल गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से काफी खून बह गया। जिससे घटना स्थल पर ही रामगोपाल की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और शव घर ले आए जहां देर शाम अंत्येष्टि कर दी है।