चौहान किराड़ महासम्मेलन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने किया सम्मान - The Sanskar News

Breaking

Friday, December 20, 2019

चौहान किराड़ महासम्मेलन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने किया सम्मान

रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान: चौहान
किराड़ महासम्मेलन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने किया सम्मान


बैतूल। गांव-गांव में रक्त की अलख जगाकर जनमानस को जीवनदान देना इश्वरीय सेवा है। निश्चित ही एक सराहनीय और अतुलनीय पहल है। इस प्रकार के आयोजन पूरे प्रदेश में होना चाहिए। रक्तदान से बड़ा दान कोई दान नहीं है। उक्त उद्गार शुक्रवार को सदर मंगल भवन में किराड़ समाज के महासम्मेलन व रक्तदाताओं के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सुरजित सिंह चौहान व राधेश्याम धाकड़ के द्वारा कही गई। इस अवसर पर महासभा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौहान व युवा अध्यक्ष रंजीत चौहान ने कहा कि एकजूट होकर गरीबों को रक्त देकर जीवन दान निश्चित ही अनुकरणीय पहल है। इनके सराहनीय प्रयास को भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में उपस्थित अनेक रक्तदाताओं व अनेक क्षेत्र में काम करने वाली अनेक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शिव हारोड़े व प्रदेश महामंत्री तुलसीराम पटेल ने संगठन की गतिविधियों की चर्चा कर सबकों एकजूट होने का आव्हान किया।---------------------------------------- इस मौके पर प्रदेश नेतृत्व के । कार्यक्रम का आभार प्रकट जिलाध्यक्ष दयाल पटेल हारोड़े व मंच संचालन युवा जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे के द्वारा किया गया। साथ ही दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से अनेक लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को अनुकरणीय बनाया। ----------------------------जिसमें मुख्य रूप से , राजा सेठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,मोहित बनखेड़े राष्ट्रीय आई टी सेल संयोजक , मिश्रीलाल अमरूते,भरत सूर्यवंशी, सेवाराम हारोड़े, गुलाबचंद मायवाड़, दीपक नरवरे, कमलेश डढोरे, मदनलाल डढोरे, मनोहर लिल्होरे, प्रमोद झाड़े, घमसु लिल्होरे, सावन डढोरे, संदीप झपाटे, फूलचंद सिमैया, जितेन्द्र नरवरे, गोलू प्रसाद डढोरे, पप्पू लिल्होरे, दिनेश सूर्यवंशी, मोहित बनखेड़े, पुरूषोत्तम सूर्यवंशी, प्रेमलाल सूर्यवंशी, पंचम सूर्यवंशी, डॉ.बालाराम झाड़े, डॉ.दीनानाथ सोलंकी, छगन पटेल, प्रमोद हारोड़े, नीरज हारोड़े, मधु पटैया, टंटू सोलंकी, गुलाबचंद झपाटे, श्रीराम पटैया, माखन सोलंकी, सेवाराम नरवरे, गौरी पटेल, नत्थू चौहान, नारायण झाड़े, कोमल हारोड़े, घनश्याम धाकड़, हरीश गढ़ेकर, गुलाबचंद झपाटे, सहित अनेक लोग उपस्थ्ति थे। 🙏

No comments:

Post a Comment