मोटरसायकल लेकर उसे बेचकर पैसा प्राप्त करने के उद्देश्य से युवक की ली जान। आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा जेल - The Sanskar News

Breaking

Saturday, December 21, 2019

मोटरसायकल लेकर उसे बेचकर पैसा प्राप्त करने के उद्देश्य से युवक की ली जान। आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मोटर सायकल के लिये दोस्त का अपहरण के बाद हत्या कर लाश को जंगल में फैंका, 2 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी - दिनांक 10.11.12 को सूचनाकर्ता अनीता पत्नि छोटू कुशवाह उम्र 25 साल निवासी भारतीय विधालय के पीछे दर्पण काँलोनी ग्वालियर बाई पास शिवपुरी की रिपोर्ट पर गुमशुदा छोटू पुत्र धनीराम कुशवाह उम्र 23 साल निवासी बगेधरी अब्बल थाना करैरा हाल ससुराल भारतीय विधालय के पीछे दर्पण काँलोनी बाईपास ग्वालियर शिवपुरी की थाना फिजीकल पर गुमशुदगी क्रमांक 28/19 दर्ज की गई थी । 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में गुमशुदा का जल्द से जल्द पता लगानेे के निर्देश दिए गये। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में गुमशुदा छोटू कुशवाह का पता लगाने के लिए शहर के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले, जिनमंे गुमशुदा अपने दो दोस्तों के साथ मोटर सायकल से जाता देखा गया ,उसके दोस्तांे का पता करने पर उनकी पहचान जवाहर कुशवाह एवं जाकिर खाँन के रूप में हुई, गुमशुदा छोटू समेत दोनों दोस्तांे के मोबाइल लगातार बंद आ रहे थे इस कारण घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर थाना फिजिकल पर अपराध क्रं.271/19 धारा 365 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। 

थाना प्रभारी फिजिकल निरी. सुनील खेमरिया द्वारा जवाहर कुशवाह को दो बार थाना तलब कर पूछताछ की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली । तब संदेही जाकिर खाँन के लिये मुखबिर मामूर किये गये तो यह अहमदाबाद से जैसे ही झांसी आया उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो जाकिर खाँन ने अपने साथी जवाहर कुशवाह के साथ छोटू की मोटरसायकल लेकर उसे बेचकर पैसा प्राप्त करने के उद्देश्य से उसे दारू पार्टी देने का कह कर तीनों के साथ अमोला फोरलेन हाइवे पर ले जाकर गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया । जवाहर को भी हिरासत में लेकर दोनों की निशादेही पर घटना के 42 दिन बाद मृतक छोटू कुशवाह के शव की अमोला क्षेत्र के हाइवे किनारे सर्चिगं की गई तो मृतक का ककांल कपडें आदि बरामद किये गये । जवाहर कुशवाह द्वारा अपने रिस्तेदार धनीराम कुशवाह निवासी मगरौनी के पास 5400 रूपये में मोटर सायकल गिरवी रखी थी जिसे बरामद कर दोनों आरोपीगण 1.जवाहर कुशवाह पुत्र करनजू कुशवाह उम्र 44 साल निवासी ग्राम फतेहपुर हाल निवासी पुराना बिजली घर के पास करैरा , 2.जाकिर खांन पुत्र सकूर खांन उम्र 32 साल निवासी मडोरीपुरा करैरा थाना करैरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है । मृतक का मोबाइल फरारी के दौरान आरोपी जाकिर ने कानपुर में 300 रूपये में बेचना बताया है जिसे बरामद किया जावेगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि आरोपी जाकिर पुत्र सकूर खाँन उम्र 32 साल निवासी मडोरीपुरा करैरा थाना करैरा जिला शिवपुरी  ने सन् 2006 में एक 7 वर्षीय बालक शाहरूख पुत्र इदारत निवासी खुरिया मौहल्ला करैरा की गला दबाकर हत्या कर दी थी, उस केस में आरोपी को आजीवन कारावास हुआ था जिसमें आरोपी जाकिर 6 साल जेल रह कर माननीय उच्च न्यायालय से जमानत पर है आरोपी जाकिर पर अभी तक कुल 6 अपराध जिसमें 2 हत्या ,मारपीट ,चोरी और डकेती की तैयारी के पंजीबद्ध हो चुके है । 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील खेमरिया ,उनि. अजय मिश्रा ,सउनि रामनिवास शर्मा ,आर. भोला सिहं राजावत ,आर. दीपक तिवारी ,आर ऊदल सिहं गुर्जर एवं आर. चालक सुशील जाट की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment