निवेश -: पोस्ट ऑफिस की इन 9 बचत योजनाओं में निवेश करने पर मिलेगा बेहतर ब्याज ले सकते हैं फायदा l संस्कार न्यूज़ - The Sanskar News

Breaking

Saturday, December 21, 2019

निवेश -: पोस्ट ऑफिस की इन 9 बचत योजनाओं में निवेश करने पर मिलेगा बेहतर ब्याज ले सकते हैं फायदा l संस्कार न्यूज़


प्रतीकात्मक फोटो

                       संस्कार न्यूज़                                                         पवन भार्गव 

Dec 21, 2019, 

 नई दिल्ली-: डाकघर कई तरह की जमा स्कीम की पेशकश करते हैं। इन्हें छोटी बचत स्कीम भी कहते हैं। इन स्कीमों पैसा निवेश करने की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आपका पैसा तो सुरक्षित रहता ही है साथ ही आपको अच्छा ब्याज भी मिलता है। इनमें से कुछ स्कीम में सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। पोस्ट ऑफिस में करीब 9 तरह की बचत योजनाएं चलती हैं। इनमें सेविंग अकाउंट्स, रे करिंग डिपॉजिट अकाउंट, टाइम डिपॉजिट अकाउंट, मंथली इनकम स्कीम अकाउंट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट, पब्लिक प्रौविडंट फंड या पीपीएफ अकाउंट, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि अकाउंट है। इन बचत योजनाओं में इंडिया पोस्ट की ओर से 4 से लेकर 8.6 फीसद तक का ब्याज उपलब्ध करवाया जाता है। आइए, जानते हैं पोस्ट ऑफिस के स्कीम और उन पर मिलने वाले ब्याज के बारे में...

स्कीम

ब्याज दर (%)न्यूनतम निवेश (Rs)अधिकतम निवेश (Rs)टैक्स छूट का लाभ
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम8.601,00015 लाख80 C

सुकन्या समृद्धि योजना

8.402501.5 लाख80 C

पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF

7.905001.50 लाख pa80 C
5- ईयर एनएससी VIII इश्यू7.90100कोई सीमा नहीं80 C

टाइम डिपोजिट

6.90-7.70200कोई सीमा नहीं80 C
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम7.601,500

4.5 लाख (सिंगल)

9 लाख (ज्वाइंट)

नहीं

किसान विकास पत्र

7.601,000कोई सीमा नहींनहीं
रे करिंग डिपॉजिट7.2010कोई सीमा नहींनहीं

सेविंग अकाउंट

4.0020कोई सीमा नहींनहीं

नोट:इन स्कीम पर ब्याज दरों की समय-समय पर समीक्षा की जाती है। सरकार हर तिमाही इनकी ब्याज दरें तय करती है। 

No comments:

Post a Comment