शिवपुरी। पिछली 8 अक्टूबर को अपनी सुसराल से अपने गांव कहकर निकाला छोटू पुलिस को जिंदा नही मिला,पुलिस को उसकी हडिडया ही मिली हैं। पुलिस ने इस ब्लाईड मर्डर का केस सॉल्व कर लिया हैं।

हत्या उसके दोस्तो ने की थी। शहर के दो बत्ती चौराहे पर लगे कैमरो की मदद से पुलिस ने इस मामले का पीछा किया था। अब मौके से मिली हडिडयो को जांच के लिए भोपाल भेजा जाऐगा और डीएनए टेस्ट भी कराया जाऐगा। जानकारी के मुताबिक छोटू (21) पुत्र धनीराम कुशवाह निवासी ग्राम अब्बल बघेदारी तहसील करैरा 8 अक्टूबर को शिवपुरी के सोनचिरैया स्थित ससुराल से गांव जाने के लिए बाइक से निकला था,इसके बाद छोटू अचानक से गायब हो गया। इसके बाद से उसका सुराग नहीं लगा।

परिजनो ने छोटू के गायब होने की सूचना फिजीकल पुलिस ने 9 अक्टूबर दी,पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू की और घर से निकलने के समय के आधार पर शिवपुरी शहर के चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर किया।

मृतक छोटू के बड़े भाई लखन कुशवाह ने दो बत्ती चौराहे के कैमरों की फुटेज में छोटू को बाइक से जाते हुए पहचान लिया। बाइक पर दो युवक और बैठे थे जिनकी पहचान जाकिर खान और जवाहर कुशवाह के रूप में की। दोनों ही छोटू के दोस्त थे।

छोटू की शादी 8 मई 2019 को अनीता कुशवाह पुत्री भागीरथ कुशवाह के साथ हुई थी। अनीता की मां को पैरालाइसिस की बीमारी थी, इसलिए अनीता शिवपुरी आ गई। अनीता के साथ छोटू भी अगस्त माह से शिवपुरी आकर रहने लगा था।

मृतक की पत्नी अनीता का कहना है कि 8 अक्टूबर को पति व भांजे व भांजी के साथ छतरी घूमने गए थे। सुबह 11.30 बजे वापस घर लौटे। तब पति छोटू ने कहा कि वह गांव जाना चाहता है और बाइक लेकर चले गए। पैसे नहीं थे, इसलिए व्यवस्था करने चले गए।

फिर फोन आया कि पैसों की व्यवस्था हो गई है, गांव जा रहा हूं। अनीता ने शाम 7 से 8 बजे के बीच गांव फोन लगाने पर पता चला कि छोटू गांव नहीं पहुंचा। तलाश करने के बाद दूसरे दिन फिजीकल थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी।

                            छोटू को पहले शराब पिलाई, फिर तौलिया से दबा दिया गला
फुटेज में पहचान लेने के बाद पुलिस ने करैरा से जवाहर कुशवाह को उठाया। उसने राज नहीं उगला। लेकिन जाकिर खान कानपुर काम करने चला गया। कुछ दिन पहले लौटा तो पुलिस ने जाकिर के साथ जवाहर को भी उठा लिया। कड़ाई से पूछताछ की तो छोटू की हत्या करना स्वीकार कर लिया।

सलैया व कुशवाह का बगीचे के बीच हाईवे से सवा सौ फीट अंदर जंगल के अंदर 10 से 11 जगह हडि्डयां बिखरी मिलीं। व अन्य कपड़े आदि के टुकड़े भी पुलिस ने बरामद किए हैं। आरोपियों ने बताया कि शराब पार्टी की और तौलिया से गला दबाकर छोटू की हत्या कर दी। फिर बाइक बेच दी और जाकिर कानपुर चला गया। छोटू का मोबाइल जाकिर ने किसी मजदूर को 200 रुपए में बेच दिया।

एडिशनल एसपी गजेंद्रसिंह कंवर, एफएसएल प्रभारी एचएस बरहादिया व टीआई सुनील खेेमरिया आरोपियों को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और इस हत्या के साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं एफएसएल प्रभारी डॉ. एचएस बरहादिया का कहना है कि युवक की हडि्डयाें को जांच के लिए भोपाल भेज रहे हैं, साथ ही डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा।