संस्कार न्यूज़ - पवन भार्गव (प्रधान संपादक)
Date:12-Dec-2019

नई दिल्ली: गूगल क्रोम एक बार फिर नया फीचर पेश करने वाला है. इसके जरिए यूजर किसी भी वेबसाइट या वेब पेज के लिंक को क्यूआरकोड के रूप में शेयर कर सकेंगे. जिसे स्मार्टफोन के कैमरा या Google लेंस से डिकोड किया जा सकेगा. ब्राउजर का टेस्टिंग वर्जन क्रोम कैनरी में ये फीचर है. वैसे ये फीचर आफ रहेगा पर यूजर इसे क्रोम के फ्लैग फीचर में जाकर इनेबल कर सकते हैं.
सबसे पहले तो आपके पीसी में क्रोम इंस्टाल होना चाहिए. बेहतर कनेक्टिविटी के साथ इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
ध्यान रखें कैनरी एक टेस्टिंग वर्जन है इससे कुछ दिग्गतें आ सकती हैं. अभी ये टेस्टिंग मोड में है.
गूगल क्रोम का पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर इसे पहले से ज्यादा सेफ बनाएगा
हाल ही में अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज गूगल क्रोम का नया पासवर्ड प्रोटेक्शन ट्वीट किया. पिचाई ने दावा कि वेबसाइट में लॉग इन के दौरान अगर आपके गूगल क्रॉम ब्राउजर के पासवर्ड के साथ कोई छेड़छाड़ करता है तो ब्राउजर इसके लिए आपको अलर्ट करेगा. इसका सीधा मतलब ये है कि अगर आप क्रोम के यूजर हैं तो आपके लिए अब ये पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा.
पासवर्ड में छेड़छाड़ का मिलेगा अलर्ट
सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर कहा कि वेबसाइट में लॉग इन करते समय यूजरनेम और पासवर्ड में छेड़छाड़ होने पर गूगल क्रोम का ब्राउजर यूजर्स को आगाह करेगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगर यूजर किसी खतरनाक वेबसाइट पर जाते हैं, तो ब्राउज़र रीयल-टाइम अलर्ट भी देगा.
पिचाई ने कहा, "हम खतरनाक वेबसाइटों पर जाने पर आपको सचेत करने के लिए डेस्कटॉप पर वास्तविक समय के लिए फ़िशिंग सुरक्षा भी बढ़ा रहे हैं." उन्होंने आगे लिखा कि फ़िशिंग एक प्रकार का सोशल इंजीनियरिंग अटैक है, जिसका उपयोग अक्सर यूजर्स के डेटा चोरी करने के लिए किया जाता है, जिसमें लॉगिन क्रेडेंशियल और क्रेडिट कार्ड नंबर शामिल हैं.
'क्रोम में बेहतर पासवर्ड सुरक्षा' के लिए गूगल ने इस नए एडिशन को बढ़ाया है. गूगल ने इस तकनीक को पहली बार पासवर्ड चेकअप एक्सटेंशन के रूप में पेश किया था. अक्टूबर में यह गूगल अकाउंट में पासवर्ड चेकअप का एक हिस्सा बनाया गया, जहां आप कभी भी अपने सेव किए गए पासवर्ड को स्कैन कर सकते हैं. और अब यह क्रोम में वेब ब्राउज़ करने के दौरान अलर्ट करने के लिए इसे डेवलप किया गया है.
संस्कार न्यूज़ 12 दिसंबर 2019
No comments:
Post a Comment