अवैध पत्थर से भरे ट्रैक्टर को जप्त करने पहुंची फॉरेस्ट की टीम पर स्कॉर्पियो से रोककर किया प्राणघात हमला सब रेंजर की हालत गंभीर - The Sanskar News

Breaking

Thursday, December 12, 2019

अवैध पत्थर से भरे ट्रैक्टर को जप्त करने पहुंची फॉरेस्ट की टीम पर स्कॉर्पियो से रोककर किया प्राणघात हमला सब रेंजर की हालत गंभीर












 पवन भार्गव (प्रधान संपादक)


 शिवपुरी/करैरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नया अमोला सब रेंज प्रभारी मोहन स्वरूप गुप्ता पर अवैध खनन माफियाओं ने स्कॉर्पियो से रोककर हमला किया है| जिसमें उनको गंभीर रूप से घायल अवस्था में शिवपुरी रेफर किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोला सब रेंज प्रभारी मोहन स्वरूप गुप्ता को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी | की कुछ लोग करमई के जंगल से अवैध पत्थर की खदान से निकले पत्थर का ट्रैक्टर से परिवहन कर रहे हैं| जिस पर  मोहन स्वरूप गुप्ता एवं अपने अन्य दल बल के साथ कार्यवाही करने हेतु| पहुंचे परंतु जब तक खनन माफिया अपने ट्रैक्टर को तेज गति से भगाते हुए| नावली गांव के अंदर ले गये |  ट्रैक्टर का पीछा वन विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा था |इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर मालिक एवं अन्य खनन माफियाओं को इसकी सुचना दी जिस पर खनन माफियाओं द्वारा एक स्कॉर्पियो से वन विभाग की गाड़ी का रास्ता रोककर वन विभाग की गाड़ी चालक पर पहले तो  315 बोर का देसी कट्टा लगाया गया |और उसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया और वन विभाग के वाहन की भी जमकर तोड़फोड़ की जैसे तैसे वन विभाग के कर्मचारी अपने घायल डिप्टी रेंजर व अन्य कर्मचारियों की जान बचाकर भागे  और घायल अवस्था में डिप्टी रेंजर अन्य कर्मचारियों को शिवपुरी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया इसके बाद खोड पुलिस चौकी पर  घटना की जानकारी देते हुए 5 लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा एवं प्राणघातक हमले जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की है

No comments:

Post a Comment