बोर्ड एग्जाम का समय नजदीक आ गया है. ऐसे में छात्रों को टेंशन होना भी स्वाभाविक है. लेकिन छात्रों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है और उन्हें हम यहां कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे वह अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते हैं.

नई दिल्ली: बोर्ड एग्जाम का सीजन आने वाला है. ऐसे में समय कम है और सिलेबस अधिक. कम समय में विषयों को कैसे पूरा किया जाए यह एक बड़ा सवाल है. अगर आप भी इन सवालों से परेशान हैं तो इसके उत्तर यहां हैं. यहां हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
बोर्ड एग्जाम जीवन की महत्वपूर्ण परीक्षा मानी जाती है. इसमें अच्छे अंक भविष्य के लिए संभावनाओं के रास्ते खोलते हैं. अच्छे अंक लाने के लिए किस तरह से तैयारी की जाए इसकी जानकारी स्टूडेंट्स को कम होती है. जानकारी के अभाव में स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत के बावजूद भी उतने अच्छे अंक नहीं ला पाते हैं जितने उन्हें लाने चाहिए. जानकार मानते हैं कि ये समय बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. अभी से अगर सही रणनीति बनाकर विषयों की पढ़ाई की जाए तो अच्छे अंक लाने की संभावना बढ़ जाती है.
इन टिप्स का रखें ध्यान
एग्जाम में अधिक पूछे जाने वाले प्रश्नों को अच्छे ढंग से तैयार कर लें. जिन छात्रों ने नोटस तैयार कर लिए हैं वे इसे याद करना शुरू कर दें. प्रश्नपत्र के मुताबिक सभी सवालों को हल करने की कोशिश करनी चाहिए. इसके लिए लिखने का निरंतर अभ्यास करें. सभी प्रश्नों को समय सीमा में हल करने से अच्छे अंक मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
इसके अतिरिक्त जिन विषयों में चित्र बनाने होते हैं उस विषयों को अच्छे तरह से देख लें. चित्र बनाने का अभ्यास करना चाहिए. उत्तर पुस्तिका में चित्र अच्छे अंक दिलाने में काफी मदद करती है. सही समय प्रबंधन और कड़ी मेहनत से ही बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक मिलते हैं.
No comments:
Post a Comment