किराड़ी में गोदाम में लगी आग, 9 की मौत और कई घायल दिल्ली मेंऔद्योगिक ठिकानों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले राही - The Sanskar News

Breaking

Sunday, December 22, 2019

किराड़ी में गोदाम में लगी आग, 9 की मौत और कई घायल दिल्ली मेंऔद्योगिक ठिकानों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले राही

 संस्कार न्यूज़ , पवन भार्गव , 23 दिसंबर 2019

दिल्ली में औद्योगिक ठिकानों में आग लगने की घटनाएं थमती नहीं दिख रही हैं। किराड़ी गोदाम में लगी आग में 9 लोगों की मौत की सूचना आ रही है। गोदाम में आग रोकने के लिए सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे।

 
navbharat times
आग बुझाने के लिए मौजूद टीम

हाइलाइट्स:

  • किराड़ी गोदाम में लगी आग में 9 लोगों की मौत और कई के घायल होने की सूचना
  • पुलिस को पहले घर में सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में गोदाम में आग लगने की पुष्टि
  • पुलिस का कहना है कि गोदाम में सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया, आग बुझाने के उपकरण मौजूद नहीं थे
  • आग लगने के कारण अभी पता नहीं, पुलिस और जांच टीम कर रही मामले की जांच

नई दिल्ली
दिल्ली के किराड़ी के कपड़ा गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की जान चली गई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के कारण 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि 6 अन्य लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि आग जिस वक्त लगी उस वक्त गोदाम में कुछ लोग सो रहे थे। आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पीसीआर पर मिली दिल्ली पुलिस को सूचना
पुलिस ने बताया कि आग की खबर हमें पीसीआर कॉल के जरिए मिली। पुलिस के अनुसार, 'पहले घर में आग लगने की सूचना मिली, लेकिन जब हम पहुंचे तो देखा कि गोदाम में आग लगी है। जिस वक्त आग लगी थी उस दौरान कुछ लोग गोदाम में सो रहे थे। घटना में घायल हुए सभी लोगों को पास के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है।'

गोदाम में सुरक्षा उपाय का अभाव

पुलिस ने बताया कि गोदाम में सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे। आग बुझाने के लिए सेफ्टी उपकरण नहीं थे और गोदाम से निकलने के लिए भी सिर्फ एक ही सीढ़ियां थीं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि चार मंजिला इमारत के निचले हिस्से में गोदाम है जहां सबसे पहले आग लगी। मृतकों में सभी लोग आग लगने के दौरान ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे।

No comments:

Post a Comment