जनपद करैरा में आयोजित दिव्यांग शिविर में हुआ 283 दिव्यांगों का परीक्षण  - The Sanskar News

Breaking

Friday, December 13, 2019

जनपद करैरा में आयोजित दिव्यांग शिविर में हुआ 283 दिव्यांगों का परीक्षण 

जनपद करैरा में आयोजित दिव्यांग शिविर में हुआ 283 दिव्यांगों का परीक्षण 

शिवपुरी | 13-दिसम्बर-2019

0

    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के निर्देशन में जनपद पंचायत करैरा में शुक्रवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ.आलोक श्रीवास्तव, डाॅ.रंजीत सिंह (नाक, कान, गला), नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ.सिद्धार्थ राजपूत द्वारा अस्थि वाधित दिव्यांग 150, दृष्टि वाधित 51, श्रवण बाधित 28, मानसिक 28, स्कूल बच्चे 32 कुल 283 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया। जिनके दिव्यांग प्रमाण-पत्र पात्रता अनुसार प्रदान किए जाएगें।

No comments:

Post a Comment