इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज  - The Sanskar News

Breaking

Friday, December 13, 2019

इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज 

इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज 

शिवपुरी | 13-दिसम्बर-2019
0
    11 के.व्ही.मनियर, 11 के.व्ही. न्यू बस स्टेण्ड फीडर, 33 के.व्ही. शारदा सोल्बेंट एवं 33 के.व्ही.पडोरा फीडर पर मिडस्पान पोल, एडिशनल ट्रांसफार्मर एवं कनेक्शनों के मानकीकरण का कार्य किए जाने हेतु 14 दिसम्बर 2019 को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
    उक्त 11 के.व्ही. मनियर फीडर एवं न्यू बस स्टेण्ड फीडर के बंद रहने से लालमाटी, मनियर, फतेहपुर, माधवनगर, शारदा काॅलोनी, दुबे नर्सरी, 30 नम्बर कोठी, श्रीराम कालोनी, पोहरी चैराहा, गायत्री कालोनी, हनुमान कालोनी, एसपी कोठी के पीछे एवं सिटी सेंटर क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
    इसी प्रकार 33 के.व्ही. शारदा सोल्वेन्ट लाईन पर उच्चदाब उपभोक्ता के कनेक्शनों के मानकीकरण कार्य के लिए प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक तथा 33 के.व्ही.पडोरा फीडर पर 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र मडीखेड़ा, खरई एवं कार्या से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं उच्चदाव उपभोक्ता क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

No comments:

Post a Comment