भर्ती मरीजों का रिकॉर्ड उपलब्ध न कराने पर नर्सिंग होम को दिया नोटिस - - The Sanskar News

Breaking

Friday, November 15, 2019

भर्ती मरीजों का रिकॉर्ड उपलब्ध न कराने पर नर्सिंग होम को दिया नोटिस -

भर्ती मरीजों का रिकॉर्ड उपलब्ध न कराने पर नर्सिंग होम को दिया नोटिस 

ग्वालियर | 15-नवम्बर-2019
  कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के निर्देशों के तहत नर्सिंग होम एवं चिकित्सालयों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए गठित निरीक्षण दल द्वारा गुरूवार की रात्रि में शांता नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने पर दल को नर्सिंग होम में उपस्थित स्टाफ से एम्बूलेंस से आने वाले मरीजों की जानकारी संधारित किए जाने वाला रजिस्टर उपलब्ध न कराने पर नर्सिंग होम को नोटिस दिया है। 
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना ने बताया कि गुरूवार की रात्रि में शांता नर्सिंग होम के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान निरीक्षण दल ने उपस्थित कर्मचारियों से एम्बूलेंस से नर्सिंग होम में आने वाले मरीजों का रजिस्टर एवं शिकायत पुस्तिका और सीसीटीव्ही फुटेज मांगने पर उपलब्ध न कराए जाने पर नर्सिंग होम संचालक को नोटिस जारी किया गया है। 
उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम में जिला शिवपुरी के नरवर तहसील के ग्राम रमगढ़ा निवासी भर्ती महिला मरीज से पूछताछ करने पर बताया गया कि बुखार होने पर वे भितरवार से 108 एम्बूलेंस द्वारा जेएएच ग्वालियर आए थे। जहां से एक व्यक्ति ने मरीज को प्राइवेट एम्बूलेंस से शांता नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया और यह बताया कि एम्बूलेंस चालक द्वारा किसी प्रकार की राशि नहीं ली जायेगी। इस संबंध में 14 नवम्बर की सुबह 9 बजे से रात्रि 11 बजे तक के सीसीटीव्ही फुटेज संचालक से मांगने पर उपलब्ध नहीं कराए जाने पर नर्सिंग होम संचालक को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। 

No comments:

Post a Comment