पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज द्वारा थानों का किया गया निरीक्षण - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, November 19, 2019

पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज द्वारा थानों का किया गया निरीक्षण


पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज द्वारा थानों का किया गया निरीक्षण
शिवपुरी- दिनांक 19.11.19 को अति. पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री राजाबाबू सिंह के द्वारा जिला शिवपुरी के एसडीओपी कार्यालय शिवपुरी, थाना कोतवाली, देहात एवं नरवर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अति. पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम थाना कोतवाली का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा निरीक्षण के दौरान थाना परिसरों में साफ-सफाई एवं अभिलेखो के उच्चकोटि के रख-रखाव हेतु थाना प्रभारी कोतवाली की प्रशंसा की। बाद एसडीओपी कार्यालय शिवपुरी, थाना देहात तथा थाना नरवर का निरीक्षण किया जिसमें थाना देहात और नरवर को दस्तावेजों के रखरखाव करने की समझाइश दी । श्रीमान द्वारा थानों में 420 के अपराधों के निराकरण तथा थाना में जप्त वाहनों के डिस्पोजल की कार्यवाही करने के दिशा निर्देश भी दिए, निरीक्षण पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल की उपस्थिति में किया गया।

उसके बाद श्रीमान एडीजीपी एवं महानिरीक्षक महोदय नरवर नवोदय विद्यालय में गए जहां उन्होंने बच्चों से रूबरू हुए और उनको पर्यावरण के प्रति सजग रहने तथा पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाकर उसके महत्व बारे में भी समझाया, पानी बचाने एवं अनुशासन में रहने के लिए समझाइश दी। श्रीमान एडीजीपी महोदय द्वारा नवोदय विद्यालय के बच्चों को भगवत् गीता पढ़ने एवं अपने जीवन में गांधीवादी विचारधारा को उतारने के लिए बताया गया, साथ ही साथ विद्यालय में भगवत गीता वितरित की जिससे वे अपने जीवन में भगवत् गीता को आत्मासात कर सकें।

No comments:

Post a Comment