sanskar news शिवपुरी
तथा ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर के होनहार युवा साहित्यकारों ने काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम मे वक्ता के रूप में विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री आदित्य पाठक ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता 1949 से लेकर आज 2019 तक राष्ट्र का पुनर्निर्माण ऐसा ध्येय लेकर पूरे देश भर के महाविद्यालयों में राष्ट्रवाद का झंडा लहराता है। विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति मानता है । विद्यार्थी परिषद नारियों को सशक्त बनाने के लिए मिशन साहसी जैसे कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करता है जिसमें छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखा कर उसे आत्मनिर्भर बनाया जाता है।
कार्यक्रम में दिव्या भागवानी ने " यह सोचकर चुप मत रहना कि तुम नारी हो यार को तुम मर्द को जन्म देने वाली हो, तु ही दुर्गा तु ही काली और तुम ही झांसी वाली रानी हो" कविता का काव्य पाठ किया एवं युवा साहित्यकार वैशाली पाल ने " बिन कुदरत की मर्जी के कयामत हो नहीं सकती, कि जब तक रखना चाहेगा हिफाजत हो नहीं सकती, मैं उस देवी की दुर्गा कि वह शक्ति स्वरूपा हूं,कि जिस शक्ति के बिन सही सलामत हो नहीं सकती" इस कविता का काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुविधा प्रियंका घोषणा महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थ में आदर्श वीरांगना थीं। सच्चा वीर कभी आपत्तियों से नहीं घबराता है। प्रलोभन उसे कर्तव्य पालन से विमुख नहीं कर सकते। उसका लक्ष्य उदार और उच्च होता है । अपने पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वह सदैव आत्मविश्वासी, स्वाभिमानी और धर्मनिष्ठ होता है ऐसी ही थीं वीरांगना लक्ष्मीबाई।रानी लक्ष्मीबाई ने स्वातंत्रता युद्ध में अपने जीवन की अंतिम आहूति देकर जनता जनार्दन को चेतना प्रदान की और स्वतंत्रता के लिए बलिदान का संदेश दिया।
समीक्षा भार्गव ने काव्य पाठ करते हुए "बहु ना बनकर बेटी बन,दो परिवारों को अपने संस्कारों से सजाना, मैंने मेरी मां से जाना है।"
वही पूजा माहौर ने "जान चुकी है दुनिया सारी, नर से आगे होती नारी" इस कविता का काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में अपूर्व श्रीवास्तव तथा शिवानी ने भी काव्य पाठ किया। मुख्य अतिथि प्रियंका घोष के साथ मंच पर विद्यार्थी परिषद की विभाग छात्रा प्रमुख अनुप्रिया तवर,जिला संयोजक वेदांश सविता,जिला छात्रा प्रमुख पूजा गुर्जर तथा नगर मंत्री आदित्य पाठक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन प्रद्युमन गोस्वामी ने किया।
No comments:
Post a Comment