जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड शिवपुरी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, November 19, 2019

जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड शिवपुरी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया

जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड शिवपुरी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय  शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक  तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया
टीलाघाट शासकीय प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षक निलंबित 


शिवपुरी | 19-नवम्बर-2019
   जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड शिवपुरी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय टीलाघाट के प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री पंकज पाण्डेय एवं प्राथमिक शिक्षक श्री कुबेर आदिवासी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। स्कूल के भ्रमण के दौरान शिक्षक स्कूल में उपस्थित नहीं थे। स्कूल दोपहर के समय तक बंद था और शाला परिसर में गंदगी भी मिली। ग्रामवासियों द्वारा कभी-कभी आने और लेट आने के बाद समय से पहले विद्यालय से चले जाने की बात बताई। 
    निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि शाला भवन की रंगाई-पुताई भी ठीक नहीं है और शौचालय की स्थिति भी खराब है। इसे लापरवाही मानते हुए दोनों शिक्षकों को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बदरवास के कार्यालय में रहेगा। इस अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment