जिला चिकित्सालय में प्रदेश की पहली मेकेनाईज्ड लाउण्ड्री (खुशियों की दास्तां) |
- |
शिवपुरी | 19-नवम्बर-2019 |
जिला चिकित्सालय शिवपुरी में सोमवार को मेकेनाईज्ड लाउण्ड्री का शुभारंभ किया गया। यह प्रदेश में पहली ऐसी मेकेनाईज्ड लाउण्ड्री है। जिसे शिवपुरी के जिला अस्पताल में शुरू किया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसका शुभारंभ किया। इसकी क्षमता 40 मिनिट में धोकर, सुखाकर, प्रेस कर तैयार करने की है। यह जिला चिकित्सालय की एक प्रमुख पहल है। जिसे आउटसोर्स द्वारा प्रारंभ किया गया है। इससे कपड़ों को धोने और जल्दी सुखाकर इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी। इससे अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्था में भी योगदान मिलेगा। अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए साफ-सफाई रखना और साफ-सुथरे कपड़े उपलब्ध कराना यह भी जरूरी विषय है। गंदगी से मरीजों को इंफेक्शन आदि हो सकता है। अब इस मेकेनाईज्ड लाउण्ड्री के उपयोग से समय की बचत होगी और बेहतर काम किया जा सकेगा। इससे मरीजों को भी अवश्य ही लाभ होगा। (सुश्री प्रियंका शर्मा) सहायक संचालक |
Tuesday, November 19, 2019

(खुशियों की दास्तां) जिला चिकित्सालय में प्रदेश की पहली मेकेनाईज्ड लाउण्ड्री
Tags
# शिवपुरी
Share This

About the Sanskar news
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment