कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की कार्रवाई परियोजना कार्यालय कोलारस के सहायक ग्रेड-3 को किया निलंबित - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, November 19, 2019

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की कार्रवाई परियोजना कार्यालय कोलारस के सहायक ग्रेड-3 को किया निलंबित

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की कार्रवाई
परियोजना कार्यालय कोलारस के सहायक ग्रेड-3 को किया निलंबित 


शिवपुरी | 19-नवम्बर-2019
   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने महिला एवं बाल विकास के परियोजना कार्यालय कोलारस में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 सह कंप्यूटर ऑपरेटर विकास नायक को निलंबित कर दिया है। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास के प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्यवाही की गई है। सहायक ग्रेड 3 विकास नायक द्वारा ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जिसकी शिकायत स्टाफ द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र सुंद्रियाल से भी की गई थी।
    इसके अलावा पूर्व में लाडली लक्ष्मी योजना के काम में लापरवाही करने पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था परंतु इसके बाद भी कार्य में सुधार नहीं देखा गया। सहायक ग्रेड 3 विकास नायक द्वारा शासकीय कर्तव्यों का पालन ना करने से मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण, अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबन की कार्यवाही की गई है। इस अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास शिवपुरी रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 

No comments:

Post a Comment