कमल नाथ सरकार ने दिया वचन किसानों को सस्ती बिजलीछोटे अजजा/अजा किसानों को नि:शुल्क बिजली - The Sanskar News

Breaking

Friday, November 22, 2019

कमल नाथ सरकार ने दिया वचन किसानों को सस्ती बिजलीछोटे अजजा/अजा किसानों को नि:शुल्क बिजली

मुख्यमंत्री ने दिया वचन किसानों को सस्ती बिजली
छोटे अजजा/अजा किसानों को नि:शुल्क बिजली

    आगर मालवा-22/11/2019 वचन-पत्र के वचन के अनुसार दस हॉर्स पॉवर तक के कृषि पंप उपभोक्ताओं की विद्युत दरों को आधा कर दिया गया है। पूर्व मे निर्धारित 1400 रूपये प्रति हॉर्स पॉवर प्रतिवर्ष कृषि पंपों की विद्युत दर को अब 700 रूपये  कर दिया गया है। इससे लगभग 20 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना में प्रति कृषि उपभोक्ता लगभग 47हजार रूपये प्रति वर्ष सब्सिडी दी जा रही है। राज्य सरकार ने अब तक2622 करोड़ 53 लाख रूपये की सब्सिडी प्रदान की है। अक्टूबर2019 से मार्च 2020 तक के लिए 20 लाख 10 हजार कृषि पंपों के लिए करीब 6138 करोड़ रूपये की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।   स्थायी कृषि पंप कनेक्शन के अतिरिक्त अस्थायी कृषि पंप उपभोक्ताओं की विद्युत दरें भी कम की गई हैं। 
छोटे अजजा/अजा किसानों को नि:शुल्क बिजली
      मंत्री श्री सचिन यादव ने बताया है कि एक हेक्टेयर तक की भूमि वाले अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के कृषकों को 5हार्सपॉवर तक के कृषि पंप कनेक्शनों के लिये निःशुल्क बिजली दी जा रही है। इसके एवज में राज्य सरकार बिजली कंपनियों को 3800करोड़ रूपये वार्षिक सब्सिडी देगी।  

      मंत्री श्री सचिन यादव ने बताया कि  जैविक खेती के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश में पहले नंबर का राज्य है। एपीडा के अनुसार प्रदेश में 2लाख 13 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में कपास, गेहूँ, धान, अरहर, चना,सोयाबीन इत्यादि फसलों की जैविक खेती की जा रही है। जैविक खेती के दृष्टिकोण से गौ-शालाएँ बेहद महत्वपूर्ण हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर गौ-शालाओं का निर्माण कराया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment