संस्कार न्यूज़ पवन भार्गव
शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार में स्थित सेठ टोडरमल मार्केट में संचालित बालाजी ज्वैलर्स की दुकान से बीते रोज खरीददारी करने आई एक महिला ने ज्वैलर्स की दुकान से 60 हजार रूपए कीमत के सोने के टोक्स और एक चैन पार कर दी और वहां से निकल गई।
घटना की जानकारी दुकान संचालक पवन सोनी पुत्र रमेश कुमार सोनी निवासी सीताराम मंदिर के पास को उस समय लगी जब उसने महिला ग्राहक के जाने के बाद सामान को समेटा तो उसमें एक जोड़ी सोने के कान के टोक्स और एक सोने की चैन गायब थी। जिसकी शिकायत उसने कोतवाली में पहुंचकर आवेदन देकर की और पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 380 के तहत कायमी कर ली।
No comments:
Post a Comment